जगन्नाथपुर से सोनाराम सिंकू 7000+ मतों से जीते,कार्यकर्ताओं में जीत की खुशी.

मनोहरपुर: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकू 7000+ मतों से जीते अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को किया पराजित.जीत को लेकर इंडिया गठवंधन दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर. वहीं जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने निकाली विजयी जुलूस. जीत को लेकर सोनाराम सींकू ने सभी का किया अभिवादन जताया आभार.अपनी जीत को जगन्नाथपुर की जनता का जीत बताया. उन्होंने इसके लिए अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं समेत समर्थकों का आभार व्यक्त किया है.साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास एवं लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.