मनोहरपुर-ईश्वर पाठक पल्स टू उच्च विद्यालय में,विधिक जागरूकता शिविर आयोजित.
मनोहरपुर: मंगलवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय रांची के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकार,प०सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में अधिकार मित्र(PLV) टीम मनोहरपुर के द्वारा ईश्वर पाठक +2 उच्च विद्यालय, मनोहरपुर में संविधान दिवस पर एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिसमें संविधान निर्माता, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, अन्य कानूनी विषयों के बारे जानकारी दी गई.साथ ही प्रस्तावना (उद्देशिका) पर शिक्षक,शिक्षिकाऐं , छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई. इस विधिक जागरूकता शिविर में विद्यालय के छात्र -छात्राऐं, शिक्षक- शिक्षिकाऐं, सहकर्मी एवं मनोहरपुर PLV टीम के सदस्य उपस्थित थे.