मनोहरपुर -आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा रायकेरा में आयोजित,दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन.

मनोहरपुर: आदिवासी कुड़मी समाज रायकेरा के द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को रायकेरा फुटबॉल मैदान में संपन्न हुआ. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी कुड़मी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रूपलाल महतो,विशेष अतिथि रायकेरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भातुराम सांडिल,लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना, जिला उपाध्यक्ष विनय महतो ,भावेश महतो,समाजसेवी डॉ.दिलीप महतो,पूर्व शिक्षक मुरलीधर महतो उपस्थित थे. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड एवं ओड़िसा के 32 टीमों ने हिस्सा लिया. खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.फ़ाइनल मुकाबला में विजेता टीम उन्धन को नगद इनाम 15000/+ खस्सी द्वितीय पुरस्कार उप विजेता टीम ढीपा को नगद राशि 10000/+खस्सी,तृतीय पुरस्कार नंदपुर टिम को नगद राशि 7000/+ खस्सी एवं चतुर्थ पुरष्कार बारंगा टिम को नगद राशि 5000/+ख़स्सी से पुरस्कृत कर खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपलाल महतो ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. और अपनी प्रतिभा के बल पर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि समेत सभी आमंत्रित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. वहीं आयोजन समिति के प्रमुखकर्त्ता सागर महतो,नेपाल महतो,नकुल महतो,निलमोहन महतो,पंकज महतो,विकेश महतो सहित सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिए. इस मौके पर स्थानीय लोगों के अलावा काफी संख्या में खेलप्रेमीगण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.