मनोहरपुर- कोयल ब्रिज से कूदी महिला बाल बाल बची,पुलिस घर वालों को किया सुपुर्द.
मनोहरपुर : मंगलवार दोपहर क़रीब 03 बजे कोयल ब्रिज के ऊपर से एक महिला आत्महत्या करने के उद्देश्य से नीचे नदी के गहरे पानी में कूद गई. मौके पर ब्रिज से गुजर रहे लोगों ने देखा,की एक महिला अचानक कोयल ब्रिज के ऊपर से नदी के बीच गहरे पानी में कूद गई . 35 वर्षीय महिला का नाम फागुनी लकड़ा है, मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरला टोंका टोली की रहने वाली है. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक वह महिला उंधन गाँव की ओर से कोयल ब्रिज के तरफ़ आई और ब्रिज के मध्य वाले हिस्से से ऊपर से नीचे नदी के गहरे पानी में कूद गई. वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद उस महिला को नदी के गहरे पानी से सुरक्षित निकाल लिया गया. चुंकी महिला नदी के गहरे पानी में गिरी थी इसी कारण उसे कही चोट नहीं आई. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने इस संबध में कारवाई करते हुए उस महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि इस घटना के बारे पुलिस के पूछताछ के दौरान महिला के परिजनों ने बताया की महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.