मनोहरपुर-छोटानागरा मार्ग स्थित ममार के समीप पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, चालक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.
मनोहरपुर: शुक्रवार देर रात करीब 8:45 बजे मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग स्थित ममार गाँव के समीप एक पिकअप वैन संख्या ओ आर 14 जेड 1987 दुर्घटनाग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में चालक आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं.मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन मनोहरपुर का बताया जा रहा है. खाली पिकअप वैन मनोहरपुर से छोटानागारा की तरफ़ जा रही थी.इस दौरान चालक की लापरवाही से उक्त वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटाग्रस्त गया. वहां मौजूद लोगों ने बताया की वैन चालक मोबाइल पर बात करते हुए वैन चला रहा था.जिससे वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.