आनंदपुर-गुल्लू में सगे भतीजे ने अपनी चाची को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से किया घायल,पुलिस कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर: आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुल्लू गांव में विती बुधवार देर रात भतीजे दीपक टोपनो ने अपनी चाची 46 वर्षीय इलीसभा टोपनो को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए गुरुवार सुबह मनोहरपुर सीएचसी में लाया गया वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस इस घटना को लेकर कार्रवाई कर रही है. पत्नी के साथ मारपीट को लेकर पति इस्माइल टोपनो ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे. इस दौरान रात करीब 11 बजे उसके भतीजे दीपक ने कुल्हाड़ी से अपनी चाची के चेहरे व् आंख के ऊपर वार कर दिया. पत्नी के चीखने चिल्लाने से उनकी नींद खुल गई. तब उसने देखा सामने भतीजा दीपक और उसके दोस्त कायन निवासी अनिल वहां मौजूद है. वहीं दोनों ने चाचा को उठता देख दीपक अपने दोस्त के साथ वहां से फरार हो गया. उसने अपनी पत्नी की ओर देखा तो वह सन्न रह गया. कुल्हाड़ी उनकी पत्नी के चेहरे पर धंसा हुआ है.उसने किसी तरह कुल्हाड़ी को चेहरे से अलग किया. उन्होंने उसके बाद शोर मचाया. रात में वाहन की सुविधा नहीं होने के कारण उन्होंने पत्नी को इलाज के लिए गुरुवार सुबह मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना के बारे घायल महिला के पति इस्माइल ने बताया कि उसके भतीजे ने ऐसा क्यों किया मैं स्वंय सकते में हूं.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.