मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल,राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर: मंगलवार शाम मनोहरपुर आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम वनशक्ति के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घायल युवक 32 वर्षीय रोहित तांती एवं 45 वर्षीय अजीत तांती दोनों मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ख़ुदपोष का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक से आनंदपुर साप्ताहिक बाजार से अपने गांव ख़ुदपोष लौट रहा था. तभी मनोहरपुर आनंदपुर मार्ग स्थित ग्राम वनशक्ति के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बचने के लिए बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल रोहित तांती एवं अजीत तांती को सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार