डीएवी सेल चिड़िया के प्रतिभागी पाँच छात्राएं नेशनल लेवल फ़ुटबॉल मैच के लिए डीएवी झारखण्ड टीम से चयनित,डीएवी राँची के निरजा सहाय हुई प्रस्थान.
चिड़िया/मनोहरपुर: डीएवी नई दिल्ली सीएमसी संचालित नेशनल गेम में डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस के प्रतिभागी पाँच छात्राएं नेहा बानरा,श्रुति दास,अंशू माला हंस, प्रगति मुखी एवं सालु सुहाना बरजो एवं डीएवी रांची की छात्रा निरजा सहाय प्रस्थान की. वहीं सभी पांचों प्रतिभागी छात्रा डीएवी चिड़िया की ओर से झाखण्ड टीम में शामिल हो रही है. विद्यालय की वरीय शिक्षिका मौसमी मजुमदार के साथ -साथ डीएवी राँची के निरजा सहाय की प्राचार्या किरण यादव ने डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस के छात्राओं के राँची में उम्दा प्रदर्शन के लिए सराहना की. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस के प्राचार्य शिव नारायण सिंह एवं क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि डीएवी नेशनल गेम्स के तहत विभिन्न स्कूलों की मेजबानी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में डीएवी चिड़िया के बच्चों का प्रदर्शन भी उम्दा होगा. उन्होने कहा कि खेल से अच्छी भावना, साहस, सहनशीलता व सद्गुणों का विकास होता है . . अतएव खेल कूद के माध्यम जीवन मे उत्कृष्ट पहचान बनाने के लिए बच्चों को प्रयास व संघर्ष करते रहना चाहिए. कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र स्थित डीएवी चिड़िया के बच्चों को अगर तराशा जाए तो वे देश -विदेश में क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते है.