मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में दो घायल,एक गंभीर दूसरा आंशिक रूप से जख्मी.

मनोहरपुर: सोमवार देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गया.उसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. तथा आंशिक रूप से जख्मी दूसरे युवक का इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक 21 वर्षीय विवेक महतो एवं 28 वर्षीय सुखदेव महतो आंशिक रूप से जख्मी है.दोनों युवक आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समीज का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक विवेक महतो ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल मनोहरपुर का छात्र है. वह कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ता है.और पढ़ाई के साथ साथ वह बिश्रा जिला सुंदरगड़ उड़ीसा में पार्ट टाइम जॉब भी करता है. स्कूल में पढ़ाई खत्म करने के बाद वह देर शाम मनोहरपुर से बिश्रा बाइक से जा रहा था. उनके साथ बाइक पर रिश्ते में उसके बड़े भाई सुकदेव भी बिश्रा जा रहा था. चुंकी दोनों भाई बिश्रा में एक साथ जॉब करता है. दोनों युवक बाइक से बिश्रा जाने के दौरान कोपसिंगा बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार युवक ने उसके बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे वह दोनों घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल युवक विवेक का स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है. वहीं आंशिक रूप से जख्मी सुकदेव को उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.