मनोहरपुर-धानापाली मार्ग गोपीपुर समीप सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर, राउरकेला अस्पताल रेफर.


मनोहरपुर; मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित गोपीपुर स्टेडियम के समीप रविवार शाम बाइक दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में तीनों घायल युवक मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बचमगुटू के रहने वाले बिष्णु सुरीन, मेदासाईं निवासी गणेश नायक व कृष्णा महतो शामिल है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल तीनो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार हो कर उंधन से ग्राम उरकिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गोपीपुर स्टेडियम के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक मालवाहक वाहन से बचने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गया. और सड़क से दस फुट दूर जा गिरा. इस सड़क दुर्घटना में सभी युवकों के शरीर में गंभीर चोटे आयी हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी .

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.