जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र सें दूसरी बार विधायक बनने पर, सोनाराम सिंकु को मंत्री बनाए जाने की मांग हुई तेज.

दूसरी बार विधायक बने सोनाराम सिंकू कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के सही हकदार है. अध्यक्ष:- मनजीत प्रधान.मनोहरपुर/जगन्नाथपुर: प्रखण्ड काँग्रेस कमिटि अध्यक्ष मनजीत प्रधान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी  मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी का ध्यानाकृष्ट करते हुए  कहा कि झारखंड सरकार में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार सोनाराम सींकू के विधायक बनने पर उन्हें कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाए जाने की पुरजोर अपील की है.उन्होंने कहा कि सोनाराम सींकू को मंत्री बनाए जाने की क्षेत्र की आम जनता की मांग है.नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से प्रखण्ड काँग्रेस कमिटि के अध्यक्ष मनजीत प्रधान ने पार्टी हाईकमान के समक्ष मांग दुहराते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा सीट सेकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक  सोनाराम सिंकु ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्वमुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा की धर्मपत्नी व पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को 7400 मतों के अंतर से पराजित कर इतिहास रचा है. सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी की साख और सम्मान को बनाए रखा. उल्लेखनीय हैं की विधायक सोनाराम सिंकू की झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही है. और वे एक साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हुए क्षेत्र में आदिवासी (हो जनजाति) समाज के बीच गहरी पकड़ रखते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती जोबा माझी को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 20,000 मतों की बढ़त दिलाने में अहमभूमिका निभाई है. प्रखण्ड काँग्रेस कमिटि के अध्यक्ष मनजीत प्रधान ने स्पष्ट किया है कि यह भी गौर करने योग्य है कि वर्तमान में कोल्हान प्रमंडल के पूरे क्षेत्र में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व केवल विधायक सोनाराम सिंकु जी के माध्यम से हो रहा है. सिंहभूम लोकसभा सीट, जो कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, इस बार महागठबंधन के तहत झामुमो के हिस्से में चली गई. बावजूद इसके विधायक श्री सिंकु  ने कांग्रेस के प्रति अपने निष्ठावान नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान की है. प्रखण्ड काँग्रेस अध्यक्ष श्री प्रधान ने नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से यह आग्रह करते हुए कहा है कि  कोल्हान क्षेत्र में आदिवासी समाज को सम्मान देने के उद्देश्य से एवं कांग्रेस के संगठन और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान के साथ -साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले सहित पूरे कोल्हान प्रमंडल में कांग्रेस को और मजबूत बनाने के लिए विधायक  सोनाराम सिंकु  को झारखंड सरकार में मंत्री पद प्रदान किया जाना नितांत आवश्यक है. इससे क्षेत्र में आदिवासी समाज के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बढ़ेगा. बहरहाल ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ विधायक सोनाराम सिंकू को मंत्री बनाए जाने की माँग आम जनता के बीच पुरजोर तरीक़े से उठाई जा रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.