मनोहरपुर-संत अगस्तीन उच्च विद्यालय में,विधिक जागरूकता शिविर आयोजित.

मनोहरपुर: शनिवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वधान में मनोहरपुर PLV टीम के द्वारा संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर मैं एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. जिसमें बाल विवाह,बाल श्रम , शिक्षा का अधिकार, मानव तस्करी ,डायन प्रथा एवं अन्य कानूनी जानकारी दी गई. इसमें विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाऐं,छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.