विधायक सोनाराम सिंकू के जीत पर गुवा में जश्न.सरकार में मंत्री बनाने की स्थानीय लोगों ने की मांग.

गुवा/मनोहरपुर: जगन्नाथपुर विधानसभा से मृदुभाषी ईमानदार एवं लोगों से अपार स्नेह रखने वाले जनप्रतिनिधि सह कांग्रेस झामुमों गठबंधन के साझा प्रत्याक्षी विधायक सोनाराम सिंकू के जीत पर गुवा में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. वहीं युवा नेता विजय बुकरू की अध्यक्षता में सोनाराम सींकू की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया. और उनकी दुबारा अभूतपूर्व जीत की सफलता को लेकर जमकर आतिशबाजी की साथ ही इस ख़ुशी में लीगो के बीच मिठाई बांटकर जश्न मनाया. इस अवसर पर नोवामुंडी के चर्चित प्रतिनिधि निसार अहमद, गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगो,मो.सलीम एवं वरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता तबारक खान ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में विजयी रहे विधायक सोनाराम सिंकू को जनता के सच्चा मसीहा एवं दुख न सुख के साथी व लोकप्रिय नेता बताया. सबों ने उनकी जीत को सच्चाई, ईमानदारी एवं सादगी से भरे कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति जीत बताई है. उन्होंने राज्य में इंडिया गठवंधन की बनने वाले झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से विधायक सोनाराम सिंकू को मंत्री पद दिए जाने की मांग की है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील