माझी परिवार हक-अधिकार के लिए मर मिटने को तैयार रहेगा : जोबा माझी.-पुत्र जगत माझी की जीत पर भावुक हुई सांसद जोबा माझी, जनता को दिया जीत का श्रेय.

मनोहरपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से ज्येष्ठ पुत्र जगत माझी ने विधायक निर्वाचित होने पर सांसद जोबा माझी भावुक हो गई. पंप रोड स्थित आवास में आये कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा मनोहरपुर की जनता ने माझी परिवार पर विश्वास जताकर उपकार किया है. जनता के इस स्नेह और समर्थन के लिए माझी परिवार हमेशा ऋणी रहेगा. जोबा माझी ने जीत का श्रेय समस्त मतदाताओं को देते हुए कहा आपके इस स्नेह के लिए जब कभी भी कुर्बानी देने की नौबत आएगी माझी परिवार अगली पंक्ति पर खड़ा मिलेगा, लेकिन जनता पर आंच आने नहीं देंगे. कहा चुनाव के दौरान आप सभी ने विभिन्न परेशानियों को झेलते हुए जो सम्मान दिया है उसे कभी नहीं भूल पाएंगे. न्याय के लिए मर मिटने की बात होगी हमारा परिवार आप सबों के हमेशा साथ खड़ा रहेगा.वहीं नवनिर्वाचित विधायक जगत माझी ने कहा चुनाव मैं नहीं जनता लड़ रही थी. एक-एक कार्यकर्ता जगत माझी बनकर विरोधियों के हर साजिश का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति ह्रदय से आभार प्रकट किया.-पत्नी ने पैर धोकर किया स्वागत:-31, 956 वोटों से जीतकर घर पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक जगत माझी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. पत्नी ने पैर धोकर स्वागत किये और जीत की बधाई दी. वहीं मां सांसद जोबा माझी के साथ जगत माझी ने पिता शहीद देवेंद्र माझी के समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं समेत समर्थकों ने जगत माझी और जोबा माझी का स्वागत किये और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.