चिरिया ओपी पुलिस के जवान,ठंड में ठिठुर रहे असहाय व दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के मदद हेतु आगे आए.
मनोहरपुर : चिरिया ओपी पुलिस के जवान संजय कुमार निराला गुरुवार को ठंड में ठिठुर रहे एक असहाय और दिमागी तौर पर कमजोर व्यक्ति को मदद के लिए आगे आए. पिछले कुछ दिनों से वह ब्यक्ति बढ़ती ठंड के बीच चिरिया के सड़कों में यहां वहां भटक रहे थे. किंतु उस ब्यक्ति पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. ऐसे में चिरिया ओपी थाना में तैनात पुलिसकर्मी श्री निराला की नजर उस पर पड़ी. तथा मानसिक रूप से कमजोर व दिव्यांग व्यक्ति को चिरिया ओपी थाना में बुलाकर उसे ऊनी गर्म कपड़े के अलावा उसे पेंट शर्ट जूता चादर व कंबल प्रदान किया.साथ ही उन्होंने उसे खाना भी खिलाया. वहीं ऊनी गर्म कपड़ें पाकर वह व्यक्ति काफी ख़ुश नजर आए. विदित हो कि चिरिया ओपी थाना में तैनात सैप के जवान संजय कुमार निराला मूल रूप से बिहार के गया जिले के रहने वाले है. और वे सामाजिक कार्यो में विशेष रूचि रखते है .उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करने में उन्हें काफी खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि सभी को ग़रीब व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. वहीं निराला जी की इस निस्वार्थ सेवा ने आज यह चरितार्थ कर दिया की किसी भी जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सच्ची हरि सेवा है.