मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा के मकरंडा स्थित बृद्धाश्रम का,पीएलवी कार्यकर्त्ताओ ने भ्रमण कर लिया सुध.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत मकरंडा पंचायत में स्टारलाइट इंटरनेशनल चेरिटेबल सोसाइटी लातेहार ,झारखंड द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का भ्रमण पीएलवी टीम के द्वारा किया गया. बृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग लोगों से मुलाक़ात किया.साथ ही वहां मिल रहे सुविधाओं एवं विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए.वहीं कुछ बुजुर्ग महिलाओं,पुरुषों का आधार कार्ड नहीं होने से वे सरकारी लाभ से वंचित हैं . विदित हो की वृद्धा आश्रम के इंचार्ज शशि जी एवं अन्य स्टाफ के साथ 14 वृद्ध महिला एवं पुरुष रहते हैं . बृद्धाश्रम भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से पींएलवी अशोक कुमार महतो ,पीएलवी सुनील लुगुन,पीएलवी अनिल कुमार महतो ,पीएलवी जेराई हेंब्रम,इंचार्ज शशि जी,स्टाफ बसन्ती,मोहन एवं वृद्धा आश्रम के वृद्ध महिला पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.