डीएवी नेशनल गेम्स में डीएवी चिड़िया के छात्रों का होगा उम्दा प्रदर्शन , प्रतिभागी छात्र दिल्ली के लिए रवाना हुए.
जिसका नेतृत्व शिक्षक आशीष कु झा करेंगे.फुटबॉल मैच टीम में शामिल छात्रो में नेहा बानरा,अंशुमाला हंस,प्रगति मुखी,शालू सुहाना ब्रजो एवं श्रुति दास के नेतृत्व शिक्षक देवाशीस बेहरा करेंगें. उक्त जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि डीएवी गुवा के मेधावी एवं कुशल एथलीट का प्रदर्शन पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष बेहतर एवं सराहनीय होगा . प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को विजेता बनने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि खेल, जीवन का आदर्श है और स्वस्थ मनोवैज्ञानिक और शारीरिक विकास के लिए एक अद्वितीय माध्यम है. खेल , समर्पण और धैर्य के मूल्यों को सिखाते हैं. तथा खेल में असफलता से खेलाड़ियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी सिखाते है. खेल, सोचने की क्षमता में सुधार करते हैं और दिमाग के तनाव को कम करते हैं. वहीं इस टीम की अगुवाई क्रीडा शिक्षक सुमित सेनापति व अन्य शिक्षक के द्वारा किया जा रहा है.