डीएवी नेशनल गेम्स में डीएवी चिड़िया के छात्रों का होगा उम्दा प्रदर्शन , प्रतिभागी छात्र दिल्ली के लिए रवाना हुए.


मनोहरपुर : डीएवी चिड़िया (सेल) के बच्चे कराटे, तीरंदाजी, फुटबॉल एवं एथलीट आदि प्रतियोगिताओं के लिए डीएवी नेशनल गेम्स में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया. साथ ही उपस्थित लोगों ने प्रतिभागी छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए नेशनल गेम्स में वेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दी. विदित हो की डीएवी चिड़िया के प्रतिभागी बच्चे नई दिल्ली एवं नोएडा में आयोजित आगामी 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक होने वाले डीएवी नेशनल गेम्स में उम्दा प्रदर्शन करेंगे. कराटे टीम में शामिल होने वाले बच्चे तृप्ती सेनापति एवं राशि नाग का नेतृत्व क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति करेंगें. ठीक इसी तरह से आर्चरी तिरंदाजी टीम में शामिल छात्राओं दिव्यांसी सामद एवं प्राची नाग का नेतृत्व अंग्रेजी शिक्षिका सेजू कुमारी करेगी.एथलेटीक्स टीम में शामिल छात्र कृष्णा मांझी एवं समीर पूर्ति 200 मीटर के लिए सिंपल शाह ऊँची छलाँग के लिए अपना जलवा दिखाएंगी


जिसका नेतृत्व शिक्षक आशीष कु झा करेंगे.फुटबॉल मैच टीम में शामिल छात्रो में नेहा बानरा,अंशुमाला हंस,प्रगति मुखी,शालू सुहाना ब्रजो एवं श्रुति दास के नेतृत्व शिक्षक देवाशीस बेहरा करेंगें. उक्त जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि डीएवी गुवा के मेधावी एवं कुशल एथलीट का प्रदर्शन पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष बेहतर एवं सराहनीय होगा . प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को विजेता बनने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि खेल, जीवन का आदर्श है और स्वस्थ मनोवैज्ञानिक और शारीरिक विकास के लिए एक अद्वितीय माध्यम है. खेल , समर्पण और धैर्य के मूल्यों को सिखाते हैं. तथा खेल में असफलता से खेलाड़ियो को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी सिखाते है. खेल, सोचने की क्षमता में सुधार करते हैं और दिमाग के तनाव को कम करते हैं. वहीं इस टीम की अगुवाई क्रीडा शिक्षक सुमित सेनापति व अन्य शिक्षक के द्वारा किया जा रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.