गोयलकेरा -सेरेंगदा गोलीकांड के शहीदों को झामुमो नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शहीद परिवार के लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित.
मनोहरपुर/गोइलकेरा: झारखण्ड आंदोलन के दौरान वर्ष 1978 में गोइलकेरा के सेरेंगदा में पुलिस फायरिंग से शहीद होने वाले भूमिपुत्र सोमनाथ लोमगा, लुपा बुढ़ और दुबिया होनहागा की सोमवार को शहादत दिवस मनाया गया. सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी के निर्देश पर गुदड़ी और गोइलकेरा के झामुमो नेताओं ने सेरेंगदा पहुंचकर शहीदों की स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की. साथ ही मरासेरोम गांव में मागी दोराई और जोरगो मुंडा को भी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान झामुमो नेताओं ने सेरेंगदा के शहीद के स्वजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर झामुमो नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा सेरेंगदा के शहीदों के बलिदान के कारण अलग राज्य बना और आज सत्ता प्राप्त हुआ है. वहीं झामुमो नेताओं ने मरासेरोम गांव में सेरेंगदा के शहीदों की याद में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से झामुमो के युवा नेता उदय माझी, गुदड़ी के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़, रोलेन बरजो, गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष मनसुख गोप, सुखमती कोड़ा, पूर्व मुखिया जानकी हेम्ब्रम, रमेश बोदरा, अम्बुज मुखी, मुंडा राजेश बुढ़, सिवलन लोमगा आदि उपस्थित थे.