मनोहरपुर-रेलवे कोयना नदी स्थित थर्ड लाइन से नीचे गिरने से,बृद्ध महिला की मौत.

रेल प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में भारी गुस्सा. रेलवे थर्ड लाइन कोयना नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर करेंगे आंदोलन मनोहरपुर: हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग अवस्थित मनोहरपुर रेलवे कोयना नदी स्थित थर्ड रेल लाइन से बुधवार सुबह एक बृद्ध महिला नीचे गिर गई.जिससे उस महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला ग्राम रबंगदा का बताया जा रहा है. घटना के उस वक़्त रेलवे थर्ड लाइन से डाउन अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुज़र रही थी.वहीं उस दौरान बुजुर्ग महिला एक बोरे में दातुन पत्ता लेकर मनोहरपुर बाजार बेचने जा रही थी. तभी थर्ड रेल लाइन से तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन के धमक से महिला थर्ड रेल लाइन के समीप से गुजर रही थी इस दौरान वह नीचे गिर गई. इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.मौके पर स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस पहुंची और अग्रेतर विधिक कार्रवाई शुरू हुई. उल्लेखनीय है कि रेलवे कोयना नदी पर बने थर्ड रेल लाइन से दिन रात गुड्स ट्रेन और यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है. वहीं रोजाना उसी रेल लाइन से स्कूली बच्चों के अलावा हजारों लोगो का आवागमन रहता है. जबकि उक्त रेलवे थर्ड लाइन के बगल से कोयना नदी पर रेल पुलिया नहीं होने से आने जाने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है.इस वजह से कई लोग हादसे के शिकार हो चुके है. किंतु रेल प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी व रोष व्याप्त है. जिससे स्थानीय लोगों में रेलवे प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा देखा जा रहा है.तथा थर्ड रेल लाइन स्थित कोयना नदी पर शीघ्र पुलिया निर्माण को लेकर आंदोलन करने का फ़ैसला लिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.