मनोहरपुर-बृद्धाश्रम मकरंडा में भाजपा नेत्री सीमा मुंडारी ने ,वृद्ध लोगों के बीच बांटी ऊनी गर्म कपड़े.

मनोहरपुर : भाजपा नेत्री सीमा कुमारी मुंडारी अपने टीम के साथ बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा के मकरंडा पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वृद्ध आश्रम मकरंडा भी पहुंची .जहां उन्होंने बढ़ते ठंड को देखते हुए वृद्धाश्रम में रह रहे बृद्ध लोगों को उन्नी गर्म कपड़ों का वितरण किया. साथ ही उन्होंने उनके साथ समय बिताया. तथा उनके साथ संवाद स्थापित कर उनकी नईपुरानी यादों को साझा किया. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य शशि भूषण महतो,गीता देवी,अमित बघेल,अमरेश प्रधान,अमरेश कुमार विश्वकर्मा,पदमलोचन महतो,प्रदीप महतो,हेमंत महतो सहित वृद्धाश्रम के प्रभारी एवं बुजुर्ग सदस्यगण उपस्थित थे..

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.