डीआरएम एजे.राठौड़ सीकेपी डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों समेत,मनोहरपुर स्टेशन का किया निरीक्षण.रेलकर्मीयों को दिया दिशा निर्देश.

मनोहरपुर: डीआरएम चक्रधरपुर अरुण जाटव राठौड़ ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल डिवीजन अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नुवागांव स्टेशन के अलावा मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के आसपास साफ़ सफ़ाई, पानी, शौचालय,बिजली आदि एवं अमृत भारत योजना के तहत रेल क्षेत्र में हो रहे कार्यों का जायजा लिया. साथ ही मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा निदेश दिए. निरीक्षण के दौरान डीआरएम अरुण जाटव राठौड़ ने स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर गंदगी देख काफी नाराज दिखे. इसे लेकर उन्होंने आरपीएफ पुलिस को हिदायत देते हुए साफ़ सफ़ाई पर ध्यान देने को कहा. वहीं निरीक्षण के क्रम में लौटने से पहले उन्होंने मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शशि रंजन से उनकी कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई और उन्हें इसके लिए दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर मंडल यातायात निरीक्षक हैदर इमाम के अलावा मंडल के अन्य अधिकारी समेत रेल कर्मचारी आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.