मनोहरपुर-लोड़ो अंकुवा में जलावन काटने के दौरान, एक युवक घायल सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर: चिड़िया ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोड़ो अंकुवा टोला लिमतोर के रहने वाले 25 वर्षीय युवक प्रधान पूर्ति को घायल अवस्था में शुक्रवार शाम मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उस युवक का चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है. घायल युवक के बारे मिली जानकारी के मुताबिक युवक जलावन लकड़ी काट रहा था. इस दौरान जलावन लकड़ी का बोटा उसकी ओर पलट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे परिजनों के द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.