मनोहरपुर आयरन ओर माइंस (सेल) चिड़िया का ट्रांसपोर्टिंग पुनः ठप्प, ग्रामीण कार्य विभाग ने माइंस जाने वाले मार्ग पर लगाया प्रतिबंध.
मनोहरपुर: मनोहरपुर आयरन ओर माइंस (सेल)की चिरिया धुबिल माइंस से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग पुनः ठप्प हो गया है. उल्लेखनीय है की मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत चिड़िया धुबिल माइंस जाने वाले ग्रामीण मार्ग मीनाबाजार, गेंडूम, कोलभंगा भाया पोड़ंगा जंक्सन की अनुमति ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीणों ने विगत 17 नवंबर को दी थी. परंतु अब उक्त मार्ग पर भारी वाहनों से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रतिबंध लगा दी है. जिससे वीति बुधवार से उक्त मार्ग से होकर ट्रांसपोर्टिंग पुनः ठप हो गया है. ग्रामीण और विभागीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आयरन ओर ट्रांसपोर्टिंग को लेकर विगत 17 नवंबर को मनोहरपुर साइडिंग स्थित सेल के गेस्ट हाउस में सेल अधिकारियों, माइंस ठेकेदार नारायणी संस के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के प्रतिनिधियों के संग एक बैठक हुई थी. जिसमें 14 सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी. किंतु विभाग के ताजा पत्र जारी होने के बाद से अब यहां से होकर भारी वाहनों से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग पर पुनः प्रतिबंध लग गया है. वहीं इससे पहले भी ग्राम पाथरबासा होते हुए धुबिल माइंस जाने वाले मार्ग पर आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग पर विगत 25 अक्टूबर से वन विभाग ने रोक लगा दी थी. उसके बाद से करीबन एक माह तक माइंस से ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप था. पुनः सेल प्रबंधन ने मीनाबाजार,गिंडुंग भाया कोलभंगा,पोडंगा जंक्शन होकर भारी वाहनों से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिंग को लेकर प्रयास किया गया . किंतु यह भगरीथी प्रयास भी विफल साबित हुआ.