मनोहरपुर- कल्याण विभाग द्वारा सारंडा समेत प्रखंड के 09 स्कूलों के कुल 400 बच्चों के बीच किया गया साइकिल का वितरण.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर गांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के परिसर में कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच साइकिलों का वितरण किया गया. इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा समेत कुल 09 स्कूलों के छात्र छात्राओं के बीच 400 साइकिलों का वितरण किया गया. वहीं कल्याण विभाग के द्वारा साइकिल मिलने से बच्चे काफी खुश नज़र आए. साइकिल का वितरण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा के अलावा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखींद्र सोरेन आदि के मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने साइकिल आपूर्तिकर्ता के सुपरभाईजर को साइकिलों में व्याप्त खामियों को तत्काल दूर करने के बाद ही स्कूलों के बच्चों के बीच साइकिल का वितरण करने का दिशा निर्देश दिया. ताकि बच्चों को साइकिल से स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो सके. साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के प्रधानाचार्य वनितेश झा, प्राचार्य निर्मल महतो,शिक्षा विभाग की लक्ष्मी महतो के अलावा अन्य स्कूलों के शिक्षक,शिक्षिका एवं काफी संख्या में छात्र छात्राए्ं आदि उपस्थित थे!

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.