ईश्वर पाठक +2 उच्च विद्यालय, मनोहरपुर का वार्षिक उत्सव समारोह आयोजीत.
मनोहरपुरः सोमवार को ईश्वर पाठक पल्स टू विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे. विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का प्रधानाध्यापिका संध्या सुरेन, द्वारा पुष्पगुच्छ एवं साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. वहीं स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य,गीत एवं शिक्षाप्रद एकांकी नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.विद्यालय के प्रधान शिक्षिका संध्या सुरेन ने छात्र-छात्राओ को हौसला अफजाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभ कामनायें दी. वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के द्वारा विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति ,मैट्रिक एवं इंटर टॉपर मेधावी छात्र.एवं राष्ट्रीय व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निष्ठा और ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करें. साथ ही खेल हो या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. और अपने स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन करें. उन्होंने खेल व मेधावी छात्रों को अपने स्तर से भी पुरस्कृत कर सम्मानित करने की बात कही. इस समारोह को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधान शिक्षक संध्या सुरेन व सहायक शिक्षिक कंचन शुक्ला, पुष्पा,दीपा गुप्ता,ओलिभ गुड़िया.मौसम कुमार झा,महेश महतो सहित सभी शिक्षक,शिक्षिका व शिक्षा सहकर्मीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.