मनोहरपुर-गुदड़ी के गीतीलउली गांव में जंगली हांथी ने बुजुर्ग महिला को रौंद कर मार डाला,वनविभाग द्वारा परिजनों को दी नगद 20 हज़ार राशि की मदद .

मनोहरपुर : मंगलवार सुबह जंगली हांथी के हमले से पोड़ाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत के गीतीलउली गांव में एक बुजुर्ग महिला बुधनी सुलंकी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह महिला अपने घर से बाहर निकली थी. तभी एक जंगली हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई. विदित हो की पोड़ाहाट फॉरेस्ट रेंज में एक पखवाड़ा के भीतर जंगली हांथी के शिकार का यह तीसरा मामला सामने आया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मियों ने मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों को तत्काल 20,000/- बीस हज़ार नगद सहायता राशि दी गई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.