मनोहरपुर-बड़पोस में 21 दिसंबर को स्व.नकुल चंद्र महतो की द्वितीय पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन.
मनोहरपुर : स्व.नकुल चंद्र महतो आदिवासी कुड़मी समाज के पूर्व ज़िलाध्यक्ष की द्वितीय पुण्यतिथि दिनांक 21 दिसंबर दिन शनिवार सुबह 11 बजे उनके पैतृक आवास बड़पोस में मनाई जाएगी. इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण सह श्रद्धांजलि सभा समारोह का आयोजन किया गया है.इसकी जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र सुमित महतो ने दी. उन्होंने इस अवसर पर अपने सभी परिजनों समेत इष्ट मित्रों को सादर आमंत्रित करते हुए पधारने की अपील की है.