मनोहरपुर -बेरोजगार युवा संघ उरकिया द्वारा, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित.

मनोहरपुर: बेरोजगार युवा संघ उरकिया के तत्वावधान में उरकिया बानटोला मैदान में एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि बारंगा पंचायत के उपमुखिया श्यामधन पूर्ति एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड सदस्य लक्ष्मी पूर्ति,आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनादि महतो,श्यामसुंदर पूर्ति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से तीरंदाजी एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण बुजुर्ग महिला, पुरुष समेत बालक,बालिकाओं ने हिस्सा लिया. वहीं इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्यामधन पूर्ति व वार्ड सदस्य लक्ष्मी पूर्ति के करकमलों पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि श्यामधन पूर्ति ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. तथा खेलाड़ियो को खेल में हार से निराश नहीं होना चाहिए. बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ने व लक्ष्य की प्राप्ति पर ज़ोर दिया. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि समेत सभी आमंत्रित अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन रामनाथ किस्पोट्टा ने किया .इस मौके पर बेरोजगार युवा संघ उरकिया के मुख्य आयोजनकर्त्ता सह युवा समाजसेवी रामनाथ किस्पोट्टा,संतोष धनवार,शिबो गगराई,राजेश धनवार,बुधराम मिंज,डैबिड केरकेट्टा,उमेश खलखो,शिवचरण लोहार,सुनिया पूर्ति,मिथुन चंपिया ,दिलीप भगत समेत काफी संख्या में खेल प्रेमीगण उपस्थित थें.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.