मनोहरपुर-चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल में,मैथमेटिक्स, बिस्कुट रेस एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित.

सफलता स्मार्ट आदतों, दृढ़ निश्चयी भावना और ढेर सारी किस्मत के संयोजन से मिलती है -प्राचार्य शिव नारायण सिंह.मनोहरपुर : चिड़िया डीएवी पब्लिक स्कूल सेल संबद्ध चिड़िया में स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता मे मैथमेटिक्स डे के उपलक्ष्य मे मैथमेटिक्स रेस,बिस्कुट रेस एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमें कक्षा द्वितीय से कक्षा पांच के बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन किया. कक्षा 4 के बच्चों में प्रथम आयुष महतो, द्वितीय रिजा कुमारी तथा आकांशा जामुदा रही। कक्षा तृतीय के बच्चों में प्रथम युवराज द्वितीय नंदनी तथा तृतीय एच डी आदित्य उराँव रहा.कक्षा 2 के बच्चों में प्रथम अनुज, द्वितीय देबोलिना एवं तृतीय समृद्धि रही.दूसरे चरण में वरीय कक्षाओं के बच्चों का अन्तसदनसीय क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई.जिसमें प्रथम दयानन्द सदन , द्वितीय विवेकानन्द सदन एवं तृतीय महात्मा हंस राज सदन रहा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने कहा कि बच्‍चों की पर्सनल ग्रोथ और भविष्‍य में उनके सफल होने के लिए मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्‍स होना बहुत जरूरी है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता स्मार्ट आदतों, दृढ़ निश्चयी भावना और ढेर सारी किस्मत के संयोजन से मिलती है. शिक्षकों को उहोने कहा बच्‍चों में सहानुभूति, भावनाओं को मैनेज करना और मतभेदों को सुलझान सिखाएं. पैरेंट्स को अपने बच्‍चों को दूसरों की भावनाओं को समझने और परेशानियों को ठीक तरह से सुलझाना सिखाएं. कार्यक्रम के समायोजन में सभी शिक्षकों का अग्रणी योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील