मनोहरपुर-धानापाली मुख्य मार्ग गोपीपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की गंभीर रूप से घायल.
मनोहरपुर: गुरुवार सुबह मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग स्थित गोपीपुर के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उस युवक का डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर के लिए राउरकेला रेफर कर दिया हैं. घायल युवक 17 वर्षीय सचिन तुरी बिश्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालूलत्ता के रहनेवाला हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से अपनी मामी को छोड़ने के लिए दिरिपशिला गांव आया था. मामी को छोड़ने के बाद अपने गांव भालूलत्ता लौट रहा था.तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक कैंपर भेन के चपेट में आने से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अज्ञात कैंपर भेन के चालक बाइक सवार युवक को टक्कर मारने के बाद मौके से फ़रार हो गया .