मनोहरपुर -बॉक्सम यूथ क्लब बरंगा द्वारा , दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन.

मनोहरपुर: बॉक्स्म यूथ क्लब बरंगा के तत्वावधान में बरंगा मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शनिवार को समापन हुआ. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,अतिविशिष्ठ अतिथि समाजसेवी दिलीप अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि मुखिया ओनामी कोड़ा उपस्थित थीं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 08 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया.खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.फ़ाइनल खेल गोइलकेरा विशाल एस्क्वायर क्रिकेट टिम और मनोहरपुर उंधन एरावत एलेवन टिम के बीच कड़ा मुक़ाबला व रोमांचकपूर्ण रहा. वहीं गोइलकेरा टिम के 133 रन स्कोर लक्ष्य के सामने मनोहरपुर उंधन टिम ने 0 विकेट पर महज़ 101 रन बनाकर 32 रन से पराजित होना पड़ा. तया बॉक्सम यूथ क्लब बरंगा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गोइलकेरा विशाल एस्क्वायर टिम अपने नाम किया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता रहे गोइलकेरा विशाल एस्क्वायर क्रिकेट टीम को मुख्य अतिथि रंजित यादव एवं उपविजेता टीम मनोहरपुर उंधन एरावत एलेवन क्लब टीम को अतिविशिष्ठ अतिथि दिलीप अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि मुखिया ओनामी कोड़ा ने नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजित यादव ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल से जीवन में अनुशासन व प्रतिस्पर्धा की भावना जगती है. और खेल में हार जीत एक सामान्य प्रक्रिया है. इससे निराश होने की ज़रूरत नहीं है बल्की अपनी प्रतिभा के बल पर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनायें दी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि समेत सभी अतिविशिष्ठ अतिथि व आमंत्रित अन्य अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर उन सभी का स्वागत किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट व मंच का संचालन डॉ.दिलीप महतो ने किया .इस मौके पर बॉक्सम यूथ क्लब बरंगा के मुख्य आयोजनकर्त्ता सरोज महतो, जयप्रकाश महतो.दिगंबर महतो, रामबिलास महतो,सौरभ महतो, सुजीत महतो,रंजित महतो,विजय महतो,गोविंद मुदी,ज्ञानी महतो,प्रेमनारायण कटियार द्वारिका महतो,महावीर मुदी,चंद्रशेखर महतो समेत काफी संख्या में खेल प्रेमीगण उपस्थित थें.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.