मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया दोपहिया वाहन जांच अभियान, बिना हेल्मेट बाइक चालकों को दी कड़ी हिदायत.
दो दर्जनों से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का कटा चालान.मनोहरपुर: मनोहरपुर पुलिस के द्वारा शनिवार को सड़क दुर्घटना नियंत्रण को लेकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मनोहरपुर एसडीपीओ जगदीप लकड़ा एवं थाना प्रभारी अमित खाखा के नेतृत्व में मनोहरपुर थाना पुलिस बल के जवान के साथ दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया.मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामधनी चौक,सब्जी मार्केट मनोहरपुर,उन्धन मार्ग सहित कई अन्य जगहों पर दोपहिया वाहनों की जांच की गई. वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई. साथ ही ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले दो दर्जनों से अधिक दोपहिया वाहन चालकों का चालान काटा गया. इस संबंध में मनोहरपुर के एसडीपीओ जगदीप लकड़ा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर विशेषकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर इसके आलोक में दोपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 जनवरी तक पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना तथा उनसे होने वाले हादसों से जानमाल के नुक़सान से बचाना है. उन्होंने बाइक चालकों को हेलमेट का उपयोग कर बाइक चलाने के लिए प्रेरित किया. ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि इसी मकसद से क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.इस मौके पर मनोहरपुर थाना के पुलिस अधिकारी समेत पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.