मनोहरपुर-रिलाइंस पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर,राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर: बुधवार रात मनोहरपुर मुख्य मार्ग स्थित रिलाइंस पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उस व्यक्ति का डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया हैं. गंभीर रूप से घायल 48 वर्षीय जोगेश्वर बंदा मनोहरपुर रेलवे क्रेज विभाग का कर्मचारी हैं और मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाघरा का रहनेवाला हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक गोपीपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता देखकर वह देर शाम अपने बाइक से घर लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक बुलेट बाइक के चपेट में आने से बाईक सवार रेल कर्मी जोगेश्वर बंदा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आई हैं. जबकि अज्ञात बुलेट बाइक सवार युवकों ने बाइक सवार रेल कर्मी को टक्कर मारने के बाद मौके से फ़रार हो गया .

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.