मनोहरपुर- रेंगाड़बेड़ा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर : रेंगाड़बेड़ा स्थित लैम्पस कार्यालय में रविवार को धान अधिप्राप्ति (क्रय) केंद्र का उद्घाटन हुआ. मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ ही विधायक की उपस्थिति में केंद्र में धान क्रय की शुरूआत हुई.विधायक ने कहा कि केंद्र का उद्घाटन होने से यहां सरकारी दर पर धान बेचने में किसानों को सुविधा होगी. विधायक ने अधिकारियों से कहा किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखे. साथ ही कहा कि क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य के लिए अधिक से अधिक सरकारी सुविधा उपलब्ध कराए. उन्होंने विशेषकर किसान भाइयों से बिचौलियों के चंगुल से मुक्त होकर केंद्र में ही धान बेचने की अपील की. इसके पूर्व विधायक जगत मांझी का ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीक़े से स्वागत किया. बता दें कि किसानों से सरकारी मूल्य 2400 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जाएगी. वहीं रेंगाड़बेड़ा लैम्पस को पैंतीस हज़ार (35000)क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. तथा कुल 615 पंजीकृत किसान है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज , जिप सदस्य जयप्रकाश महतो , प्रखंड कृषि पदाधिकारी.मुखिया अजीत तिर्की, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम गोप,झामुमो नेता ओमकार महतो बिट्टू.अजहर अली, मो.उमर समेत काफी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील