मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: मंगलवार देर शाम मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायल दोनों युवकों का डॉक्टरो के देख रेख में इलाज चल रहा है. सड़क दुर्घटना में घायल युवक 21 वर्षीय रामु नायक एवं 16 वर्षीय राहुल नायक दोनों रिश्ता में चाचा भतीजा हैं. और दोनों ही मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाथरबासा का रहने वाला है. इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक स्कूटी से अपने गाँव पाथरभासा से ग्राम कमारबेड़ा की ओर जा रहे थे. तभी उनकी स्कूटी डिंबुली व गुचूड़ीह के बीच तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे चाचा भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.