मनोहरपुर-छोटानागरा हेल्थ सेंटर को विधायक निधि से जल्द मिलेगा एम्बुलेंस:-विधायक सोनाराम सिंकू .

मनोहरपुर : जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र से दूसरी बार नव निर्वाचित विधायक सोनाराम सिंकु बुधवार को अपने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के बरंगा पंचायत का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के संग बैठक कर क्षेत्र की जन समस्याओं समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिसमे बुनियादी सुविधा शिक्षा,स्वास्थ्य व पेयजल समस्याओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सेवा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.हर एक गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा. उन्होंने सुदूरवर्ती सारंडा के छोटानागरा पंचायत में ग्रामीणों के वेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे संकल्पित हैं. तथा वे आज विधायक निधि से एक एंबुलेंस जल्द देने की घोषणा की.
इसके अलावा मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंतर्गत झारखंड ओडिसा को जोड़ने वाली धानापाली गाँव स्थित क्षतिग्रस्त कोयल ब्रिज के जगह नई ब्रिज के निर्माण को लेकर कहा की इस सम्बंध में राज्य के सीएम व संबंधित विभाग के मंत्री से वार्ता हुई है. जल्द इस दिशा में कार्य शुरू कराया जाएगा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.