मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, बिना हेलमेट चालकों को दी कड़ी हिदायत.

मनोहरपुर: जिला पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के निर्देश के आलोक में सोमवार को अपराध एवं सड़क दुर्घटना नियंत्रण को लेकर मनोहरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मनोहरपुर थाने के एसआई राजदेव पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने वाहन जांच अभियान चलाया.मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कोयल ब्रिज मनोहरपुर,उन्धन मार्ग सहित कई अन्य जगहों पर वाहनों की जांच की गई. वाहन जांच अभियान के क्रम में वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेल्मेट तथा डिक्की आदि की जांच की गई. इस संबंध में जानकारी लेने पर एसआई राजदेव पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेषकर सड़क दुर्घटना रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में वाहन जांच अभियान चलाया गया है. इस दौरान सभी बाइक एवं अन्य वाहनों की सघन जांच की गई. वाहनों का आवश्यक कागजात, हेलमेट के अलावे डिक्की की तलाशी ली गयी. इस चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच एवं डिक्की की तलाशी ली गई. वहीं विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई. इस मौके पर मनोहरपुर पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.