आनंदपुर-भालडुंगरी में एक्साइज विभाग के छापे में , एक दुकान से अवैध देशी शराब जब्त.

मनोहरपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भालडूंगरी चौक के समीप एक दुकान में गुरुवार को एक्साइज विभाग के द्वारा छापामारी की गई. जिसमे करीब 06 पीस अवैध देशी शराब जब्त किया गया है. मौके से दूकान संचालक फरार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक़ एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में विभाग के अधिकारीयों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. इस सम्बन्ध में.उन्होंने बताया की अवैध शराब बिक्री कारोबारियों पर विभाग सख्त है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा की विभाग के द्वारा फरार दूकानदार पर मामला दर्ज कराया जा रहा है. वहीं छापेमारी के बाद एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने मनोहरपुर स्थित सरकारी दूकान का भी निरिक्षण किया. और दुकान पर रखे स्टॉक का भी मिलान किया गया.साथ ही उक्त दूकानदारों को विभागीय कई दिशा निर्देश भी दिए गए.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.