मनोहरपुर-बरंगा हाई स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, शिक्षा का अधिकार. कल्याणकारी योजना समेत कानूनी के प्रति बच्चों को दी जानकारी.

मनोहरपुर : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में मनोहरपुर PLV टीम के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारंगा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच(DLSA) के बारे पूरी जानकारी दी गई. जैसे निशुल्क सेवाओ,बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, डायन प्रथा,शिक्षा का अधिकार, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं समेत विधिक कानूनी प्रक्रिया के बारे जानकारो दी गई.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.