मनोहरपुर -नवदुर्गा मंदिर में श्री श्री सिंहवाहिनी नवदुर्गा माता की 5 वीं वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन.
मनोहरपुर : सभी नगर वासियों व माता रानी के भक्तों को अपार हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है. दिन सोमवार को दिनांक 03/02/2025 बसंत पंचमी के पावन दिवस पर संत नरसिंह आश्रम परिसर अवस्थित श्री श्री सिंहवाहिनी नवदुर्गा मंदिर में नवदुर्गा माता एवं काली माता जी की 5 वीं वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर आप सभी की अधिक से अधिक संख्या में माता रानी के आशीर्वाद व पूजन अनुष्ठान कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है
पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम सोमवार प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ
पुजन के बाद महाआरती सह पुष्पांजलि प्रातः 9:30 बजे एवं हवन पूजन प्रातः 11.00 बजे और 12:00 बजे महाभोग प्रसाद का वितरण
व संध्या 07:00 बजे महा आरती व पुष्पांजलि के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन.