मनोहरपुर-प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत विद्यालयों में, प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित.


मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र के अंतर्गत विद्यालयों में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी 13 संकुल से पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं इस प्रतियोगिता का निरीक्षण पोड़ाहाट एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारियों और परियोजनकर्मियो ने निरीक्षण किया.एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने निरीक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों से जानना चाहा कि वे सिर्फ प्रतियोगिता में ही ऐसा खाना खिला रही हैं या स्कूल में भी इस तरह का नियमित रूप से बच्चों को खाना खिला रही हैं. उन्होंने निरीक्षण के बाद खाने का स्वाद भी अपने साथ आए अधिकारियों के साथ चखा और खाने की तारीफ भी की. उन्हें मड़वा से बनाया गया लड्डू बेहद पसंद आया. वहीं प्रतियोगिता ने पहला स्थान मध्य विद्यालय, चरवाहा और दूसरा स्थान इस्को मध्य विद्यालय, चिरिया को गुणवत्ता के आधार पर दिया गया.इस मौके पर बीपीओ संतोष कुमार गुप्ता, बीआरपी यशवंत नारायण कटियार, चंद्रशेखर चौधरी, उमेश मोहंती, निरंजन गोप, दीपक उपाध्याय, रेणु देवी, लक्ष्मी महतो, निरंजन मुखी, शिल्पा विश्वकर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार