मनोहरपुर-प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड के सभी कोटी के शिक्षक शिक्षिकाओं के संग बीईओ ने की विशेष बैठक.
मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र मनोहरपुर में बुधवार को प्रखंड के सभी कोटी के विद्यालयों के सचिवों/शिक्षक/शिक्षिकाओं के संग एक विशेष बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखिंद्रनाथ सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई .उन्होंने सभी सचिवों से कहा कि apaar id,, udise+, ekalyan, NILP के कार्यों में शिथिलता के कारण स्थिति काफी दयनीय है. जिसके चलते जिला स्तर में अपने प्रखंड का स्तर बहुत ही खराब है .वहीं बीईओ श्री सोरेन ने एक दो दिनों के भीतर अद्यतन कर सभी लंबित कार्यों में तेजी लाते हुए एक दूसरे की मदद से प्रखंड की स्थिति में सुधार लाने का निदेश चेतावानी के साथ दिया गया. इस बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लखिंद्रनाथ सोरेन के साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष गुप्ता एवं सभी प्रखण्ड साधन सेवी, सभी संकुल साधन सेवी, राज्यस्तरीय और जिला स्तरीय NILP मास्टर भी उपस्थित थे .