मनोहरपुर में युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, गंभीर हालत में राउरकेला रेफर
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरानापानी (टोला केला बगान) निवासी 29 वर्षीय दीपक सुरीन ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या का प्रयास किया। बताया गया कि युवक ने चाकू से अपने गले पर वार कर लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने तत्काल घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक विवाहित है और एक बच्चे का पिता है। विगत दिनों पारिवारिक विवाद के बाद उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके चली गई थी, जिसके बाद से युवक मानसिक तनाव में बताया जा रहा था। इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाने का प्रयास किया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।