मनोहरपुर-झामुमो की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक.


मनोहरपुर: मनोहरपुर वन विश्रामगृह में गुरुवार को वरिष्ठ झामुमो नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी रंजित यादव की अध्यक्षता में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पंचायत वार सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सम्मानित सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई. इसके लिए मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सभी 15 पंचायतों में पंचायत स्तर पर पंचायत प्रभारी नियुक्त किया गया. साथ ही सभी को पंचायत वार सदस्यता अभियान कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए पंचायतवार समिति गठित करने का निर्देश दिया गया. वहीं समिति गठित होने के बाद इसकी सूची जिला कार्यालय में भेज दी जाएगी. इस मौके पर वरिष्ठ झामुमो नेता अशोक वर्मा,झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनुऐल बेक,बंधना उरांव,बामिया मांझी,संतोष पांडे,मो.अजहर अली,इरुश खाखा,मो. उमर,वशिष्ठ यादव,मुकेश रजक,किशोर कुमार खलखो,भातुराम सांडिल,अमर महतो,बुतरु उरांव,मनोहर झा,सहित काफी संख्या में प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.