मनोहरपुर खाटू श्याम बाबा, शांखू बाला जी एवं व ब्रजल सती दादी जी की भजन संध्या में झूमे श्रद्धाल,कर्ण प्रिय भजनों से गायकों ने बांधा समा.
मनोहरपुर : शहर के स्व.जगदीश हरलालका जी के आवास पर गुरुवार को खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया. देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्ति के रस में डूबे रहे. खाटू श्याम बाबा, शांखू बाला जी व ब्रजल सती दादी जी की भजन संध्या का आयोजन हरलालका बंधु भाई राजेश हरलालका व बसंत हरलालका के सानिध्य में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर से आए भजन मंडली के कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम में भजनों के माध्यम से मां-बाप की सेवा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व आध्यात्मिक शिक्षा से जुड़े ज्ञान वर्धक संदेश दिया. इस दौरान श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया गया. साथ ही गद्दी सेवादार पुरोहित पं. बिनय तिवारी ने यजमान हरलालका बंधुओं के सह पत्नी सहित सभी हरलालका परिवार के द्वारा विधि विधान से बाबा की पूजा-अर्चना कर छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया.कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक जमशेदपुर के महावीर अग्रवाल,सोनू शर्मा आदि नामचीन कलाकारों ने थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे, मोटी सेठाणी, जगदम्बे भवानी मैया ,दुनिया चले ना श्री राम के बिना व किर्त्तण की है रात बाबा के गीतों का प्रभु इच्छा तक बाबा के शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को रसपान कराया.