प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम तीर्थ क्षेत्र में, दिल का दौरा पड़ने से ब्रह्मचारी कैवल्यानंद महाराज जी का निधन.
निधन के खबर से विश्वकल्याण आश्रम समीज पार्लीपोष में पसरा मातम
मनोहरपुर : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ त्रिवेणी संगम तीर्थ क्षेत्र में बुधवार को मौनी अमावस्या की बेला में ब्रह्मचारी श्री कैवल्यानंद जी का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है. उल्लेखनीय है की ब्रह्मलीन,, जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के परम प्रिय शिष्य ब्रह्मचारी श्री कैवल्यानंद जी महाराज विश्व कल्याण आश्रम काली कोकिला संगम, समीज पार्लीपोष झारखंड के मुख्य प्रभारी थे. दिवंगत ब्रह्मचारी कैवल्यानंद जी महाराज आज प्रातः 9:45 बजे मनकामेश्रर मंदिर क्षेत्र सरस्वती घाट प्रयागराज में संगम स्नान के लिए जा रहें थे. संगम घाट जाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई .वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर,आनंदपुर ,गोईलकेरा समिज पार्लीपोष अवस्थित विश्व कल्याण आश्रम में शोक की लहर दौड़ गई है. उनकी शिष्यों समेत उनके गुरु भाइयों ने उनकी दिवंगत पुण्यात्मा की परम शांति प्रदान करने एवं श्री चरणों में शरण देने की ईश्वर से कामना की है.