मनोहरपुर-नाई समाज की बैठक में ,समाजहीत से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा


मनोहरपुर : मनोहरपुर नाई समाज प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में एक विशेष बैठक हुई. जिसमें नाईं समाजहीत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही समाज के विकास के लिए गांव गांव में जा कर समाज के लोगों को जगरूकता अभियान चलाने को कहा गया. ताकि प्रगतिशील नाई समाज अपनी लक्ष्यों की प्राप्ति कर आगे बढे सके. वहीं इस बैठक में समाज के लोगों से महिने के आखरी गुरूवार को अपनी प्रतिष्ठान सौलून को बंद रखने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से नाई समाज के गोवर्धन ठाकुर,गणेश नापित ,मुकेश नापित विनोद ठाकुर, कृष्ण नापित, विवेक कुमार, अमित ठाकुर, सुजित नापित, अजय ठाकुर, शंकर ठाकुर, सुदीप ठाकुर, राकेश शर्मा, नितेश कुमार, शिवशंकर शर्मा, दशरथ ठाकुर, शिवशंकर नापित, रिकु नापित दुरजे नापित, आनन्द ठाकुर, सागर ठाकुर, आदि सदस्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर में युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, गंभीर हालत में राउरकेला रेफर

मनोहरपुर डोमलाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर को मनोहरपुर के ढीपा में