मनोहरपुर-नाई समाज की बैठक में ,समाजहीत से जुड़े विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा


मनोहरपुर : मनोहरपुर नाई समाज प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में एक विशेष बैठक हुई. जिसमें नाईं समाजहीत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही समाज के विकास के लिए गांव गांव में जा कर समाज के लोगों को जगरूकता अभियान चलाने को कहा गया. ताकि प्रगतिशील नाई समाज अपनी लक्ष्यों की प्राप्ति कर आगे बढे सके. वहीं इस बैठक में समाज के लोगों से महिने के आखरी गुरूवार को अपनी प्रतिष्ठान सौलून को बंद रखने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से नाई समाज के गोवर्धन ठाकुर,गणेश नापित ,मुकेश नापित विनोद ठाकुर, कृष्ण नापित, विवेक कुमार, अमित ठाकुर, सुजित नापित, अजय ठाकुर, शंकर ठाकुर, सुदीप ठाकुर, राकेश शर्मा, नितेश कुमार, शिवशंकर शर्मा, दशरथ ठाकुर, शिवशंकर नापित, रिकु नापित दुरजे नापित, आनन्द ठाकुर, सागर ठाकुर, आदि सदस्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.