मनोहरपुर-डीएवी चिरिया मे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई,
अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है - मौसमी दास मजुमदार
मनोहरपुर : मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया (सेल) डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डा० शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों समेत बच्चों ने 0 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर स्कूल के वरीय शिक्षक करण सिंह आर्य, शिक्षिका मौसमी दास मजुमदार एवं शिक्षक राकेश मिश्रा के सानिध्य में शांति सभा का आयोजन किया गया . वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के शिक्षक करण सिंह आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी एक सच्चे स्वतंत्रता सेनानी थे . उन्होंने बच्चों को गांधी जी के विचारों से सीख लेने की प्रेरित करते हुए बताया किमहात्मा गांधी के प्रमुख तीन सिद्धांत ये हैं: सत्य, सत्याग्रह, अहिंसा. ब्रह्मचर्य, स्वदेशी, अस्पृश्यता निवारण एवं सर्वोदय अनुकरणीय है. वरीयशिक्षिका मौसमी दास मजुमदार ने कहा कि गांधी जी के कहे अनुसार विचार अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है. स्वराज का मतलब है स्व-शासन और आत्म-संयम.शिक्षा का मकसद है बालक के सर्वांगीण विकास को बढ़ाना सदैव प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे. मौके पर शिक्षकों मे समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापतिसंजू कुमारी,वर्षा विश्वकर्माजितेंद्र त्रिवेदी,किशोर झा,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा,नित्यानंद भकत व सुखेन प्रसाद बच्चों की अगुआई करते देखे गए.