मनोहरपुर-धानापाली में अभयपुर ,धानापाली एवं डोमलाई बालू घाट परियोजना का, पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु जन सुनवाई आयोजित

शर्तों के मुताबिक़ ग्रामीनो ने बालू उत्खनन करने की अनुमति देने की बात कही.


मनोहरपुर : झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा बालू उत्खनन के संदर्भ में शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत अभयपुर, धानापाली एवं डोमलाई बालू घाट उत्खनन कार्य को लेकर ग्राम धानापाली में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु जन सुनवाई हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में जन सुनवाई एडीसी प्रवीण कुमार केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जन सुनवाई निर्धारित मापदंड के अनुरूप ग्रामीणों के बीच चर्चा हुई. सर्वसम्मति से बालू उत्खनन कार्य हेतु आम सहमति प्रदान करने के लिए ग्रामीनों ने बालू घाट की विसंगति को दूर करने हेतु संबंधित प्रस्तावित मांगे रखी. मौके पर मुंडा जयनाथ महतो ने ग्रामीणों की ओर से प्रस्तावित बालू घाट के स्थल को लोगों को दिखाने की मांग प्रशासन से की.जिसे लेकर अधिकारियो ने कहा की घाट की जानकारी ग्रामीणों को पूरी तरह से दिया जायेगा, साथ ही ग्रामीणों की सभी आवश्यक मागे पूर्ण की जाएगी. विदित हो कि अभयपुर, धानापाली एवं डोमलाई बालू घाट का टेंडर एजेंसी ओसीईएओ-ईनभीआईआरओ को मिला है. वहीं जन सुनवाई के दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि सोनू दुबे ने कहा कि बालू उत्खनन को लेकर सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंड व शर्तों को पूरा करने के लिए एजेंसी संकल्पित है.


वहीं एजेंसी की ओर से आश्वस्त करते हुए ग्रामीणों द्वारा प्रस्तावित सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो, सीओ प्रदीप कुमार. प्रदुषण नियंत्रण पर्षद रामप्रवेश कुमार, तकनीकी अभियंता कुंदन कुमार, डीएमओ मेघलाल टुडू, पर्यावरण सलाहकार मो.तौसिक,मुखिया अजित तिर्की, मुखिया ओनामी कोड़ा, ग्राम मुंडा जयनाथ महतो, शिवन महतो, मिलन देवी, सीताराम गोप, तिला तिर्की, ग्रामीण रैयत सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलायें, पुरुष मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.