मनोहरपुर-एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के खाताधारक यशमति देवी के मृत्युपरांत, नोमिनी पति को बैंक की ओर से मिला 02 लाख का चेक.
मनोहरपुर : एसबीआई शाखा मनोहरपुर में मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र मनोहरपुर के खाता धारक यशमती देवी को उसके मृत्युपरांत उसके पति (नॉमिनी) फलिंदर सिंह को बैंक की ओर से उन्हें दो (02) लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. यह राशि खाता धारक यशमति देवी के नॉमिनी पति फलिंद्र सिंह जोकि आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रूंघीकोचा हरता सीरीजांग के निवासी है. जिन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभ दिया गया. वहीं एसबीआई शाखा मनोहरपुर के प्रबंधक शोभनाथ नाग ने बताया कि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र मनोहरपुर की खाता धारक यशमती देवी का निधन दिनांक 08.02.2023 को इलाज के दौरान उड़ीसा के मेडिकल कॉलेज बुर्ला अस्पताल में हो गया था. उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा राशि जमा कराया था. इस एवज में मृत्युपरांत उसके नोमिमी पति को दो लाख रुपए का चेक दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाता धारकों को वर्ष में एक बार 436/-₹.प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत वार्षिक राशि 20/-₹.वर्ष में एक बार प्रीमियम राशि जमा करना पड़ता है. और दोनों ही बीमा का लाभ लेने के लिए जिन खाता धारकों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा राशि जमा किया जाता है. वहीं उन खाता बीमा धारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा स्कीम योजना के तहत मृत्युपरांत उनके नोमिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दोनों का लाभ 04 (चार) लाख रुपये मिलता है. और यदि इस योजना के तहत लाभार्थी को दुर्घटना में शरीर के किसी भी एक अंग की क्षति होने पर उन्हें एक लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाता है. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देते हुए एसबीआई मनोहरपुर शाखा प्रबंधक शोभनाथ नाग, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र मनोहरपुर के संचालक विजय तांती एवं लाभुक फलिंद्र सिंह उपस्थित थे.